Jamtara Crime : झारखंड के जामताड़ा जिले में एक अनोखी और चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के आंगुठिया गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुधारू गाय को स्कॉर्पियो में लादकर चोरी कर लिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस…
गाय के मालिक रघुवीर यादव ने बताया कि रोज की तरह उनकी दुधारू गाय रात में घर के बाहर सड़क किनारे बैठी थी। रात करीब 11:30 बजे अज्ञात चोर स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और बेहद योजनाबद्ध तरीके से कुछ ही मिनटों में गाय को गाड़ी में लादकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पहले कभी गांव में नहीं हुई थी, जिससे अब लोग डरे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पड़ोसी पर आया भाभी का दिल, इस शख्स ने उतार दिया दोनों को मौत के घाट! जांच में जुटी पुलिस…
Jamtara Crime : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
चोरी की यह वारदात न केवल पशुपालकों के लिए चिंता का विषय बन गई है, बल्कि इससे ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। रघुवीर यादव ने तुरंत इसकी सूचना फतेहपुर थाना पुलिस को दी है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : बेखौफ अपराधी! पति की आंखों में पट्टी बांधकर पत्नी से दुष्कर्म में दो धराए, लूटपाट के बाद…
फतेहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और स्कॉर्पियो के नंबर तथा फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जामताड़ा से केसरीनाथ की रिपोर्ट–
Highlights