Jamui- आपने युवा पीढ़ी का फेसबुक के प्रति दीवानगी देखी होगी, फेसबुक पर युवाओं के बीच पनपते प्रेम को देखा
होगा और इस फेसबुकिया प्यार में युवाओं के बिखरते सपने देखे होंगे. लेकिन तब क्या कहा जाय, जब इस फेसबुकिया
प्यार में एक 35 वर्षीय प्रौढ़ महिला अपना सब कुछ एक 15 वर्षीय किशोर को सौंप दे. विश्वास करना कठिन है,
लेकिन यह एक सच्चाई है, इस फेसबुक के प्यारनामे की कहानियां अब शहरों तक ही सीमित नहीं रही,
इसके दास्तानें अब ग्रामीण अंचलों में भी सुनी जा रही है.
मैट्रिक का छात्र है नाबालिग प्रेमी
यह हैरान करने वाली कहानी सामने आयी है जमुई जिले के हरदल गांव से. यहां की एक
35 वर्षीय महिला प्रेम राज नाम से एक फेसबुक आईडी चलाती थी. इसी फेसबुक के माध्यम
से उसकी दोस्ती जहानाबाद में रहकर मैट्रिक की तैयारी करने वाले 15 वर्षीय युवक से हुई.
दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नम्बर दिया.

फेसबुक के माध्यम से जहानाबाद के 15 वर्षीय किशोर से दोस्ती हुई, यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलता गया,
दोनों का एक दूसरे के प्रति दीवानगी बढ़ती गयी. उम्र के फासले मिटते गए.
चाहत इस कदर सामाजिक बंधनों पर हावी हो गयी कि 15 वर्षीय किशोर जहानाबाद से
अपनी 35 वर्षीय दो बच्चों की मां से मिलने के लिए जमुई का हरदल गांव पहुंच गया.
फेसबुकिया प्यार : रात में रंगे हाथ पकड़े गए दोनों
जब पति ने उस महिला से इस नाबालिक के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की,
तब उस युवक के प्यार में पागल महिला ने एक और कहानी रच दी और कहा कि यह उसके मायके
का लड़का है.लेकिन दोनों में बेसब्री इस कदर थी कि दोनों यह भूल बैठे कि एक अभाग्या पति भी घर पर मौजूद है और रात को दोनों रंगे हाथ पकड़े गए.
इसके बाद तो पति और उसके घरवालों पर कहर टूट गया. पूरे गांव में हाई वाल्टेज ड्रामे की शुरुआत हो गयी.
गांव और परिजनों के लिए यह इज्जत की बात हो गयी, महिला और उसके नाबालिग पति को जमाने की दुहाई दी जाने लगी.
कुछ मनचलों की ओर दोनों की पिटाई शुरु हो गयी. आखिरकार इसकी खबर मुखिया को मिली.
मुखिया मामले में हस्तक्षेप कर दोनों को पिटाई से बचा लिया और मामले की जानकारी नाबालिग लड़के के परिजनों को दी.
पति ने महिला को किया घर से बाहर
इस हैरतअंगेज प्यार की खबर मिलते ही परिजनों की निंद उड़ गई, पूरा परिवार भागता हुआ जमुई पहुंचा.
उसके बाद नाबालिक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
लेकिन मामला उस महिला का लटक गया. पति ने महिला को साथ रखने से इंकार कर दिया.
इस प्यार की दुखद त्रासदी यह है कि महिला का नाबालिग प्रेमी तो घर चला गया,
लेकिन अब 35 वर्ष की उम्र में अपने दो बच्चों के साथ यह महिला कहां जाय.
Highlights


