जमुई।
बिहार के जमुई में शनिवार की सुबह सड़क हादसें में तीन लोगों की मौत हो गई।जमुई के झाझा- सोनो मुख्य मार्ग के भिठरा गांव के पास ट्रक और हाइवा के बीच आमने -सामने के टक्कर में तीन लोगो की मौत हो गई है। मृतक में चालक , उपचालक और एक अन्य हैं।वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनों शवों को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं।
BIHAR : बेटी सीमा को मिला दूसरा पैर
बताया जाता हैं कि सोना थाना क्षेत्र अन्तर्गत झाझा – सोनो मुख्य मार्ग पर पाकुड़ से गिट्टी लेकर हाइवा सिकदंरा की ओर जा रहा था। भिठरा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक और उपचालक फंस गए। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंचे और जे सी बी और कटर से काटकर सभी को निकाला गया। मृतकों में सिकंदरा निवासी तस्लीम क रुप में की गई हैं। वही अन्य दो की पहचान नही हो पाई हैं।