नालंदा : नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा पथ पर बुधवार की शाम जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पटना से जमुई लौटने के दौरान हादसा हुआ। जिसमें दो सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गए हैं। बता दें कि जहाना मोड़ के समीप जमुई विधायक श्रेयसी सिंह कि गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। इस घटना में विधायक के दो अंगरक्षक गोलू कुमार सिंह व रेपन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
Highlights
MLA श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जा रही थी
आपको बता दें कि विधायक कि गाड़ी के साथ जा रहे अन्य गाड़ी पर सवार लोगों व बिंद थाना की पुलिस ने दोनों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि विधायक पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जा रही थी। इसी दौरान जहाना मोड़ समीप ट्रैक्टर से विधायक की गाड़ी टकरा गई और यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़े : अपराधी को पकड़ने गए ASI की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट