Bokaro Accident : बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर नेशनल हाईवे-23 के जैनामोड़ पर शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी सवार सभी बाराती बाल-बाल बच गए, हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
Highlights

ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…
Bokaro Accident : बोकारो से बाराती लेकर रांची जा रहा था वाहन
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार बाराती बोकारो से रांची जा रहे थे। हादसे की वजह फोरलेन सड़क का एकतरफा बंद होना बताया जा रहा है। फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण हाईवे का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है, जिससे दोनों दिशाओं की गाड़ियां एक ही लेन से गुजर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार…
ड्राइवर ने बताया कि विपरीत दिशा से दो ट्रक तेज रफ्तार में आ रहे थे। टक्कर से बचने के लिए जैसे ही स्कॉर्पियो ने साइड लिया, जिसके बाद गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–