रांची : रिम्स में बुधवार से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल गया है। मरीजों को 24 घंटे सातों दिन दवाईयां मिलेगी। इसके लिए दो स्थायी और चार अस्थायी फार्मासिस्ट को नियुक्त किया गया है। प्रबंधन ने छह फार्मासिस्ट का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लिया है। प्रबंधन ने कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा देने का निर्देश दिया है।
ओपीडी और वार्ड में भर्ती मरीजों को दवा मिले, इसके लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। औषधि केंद्र में 230 तरह की दवा उपलब्ध करायी गयी है। इनमें सबसे अधिक दवाएं जीवन रक्षक की है। केंद्र के फार्मासिस्ट अमित ने बताया कि वर्तमान में 275 तरीके की दवा उपलब्ध है। मेडिकल अफसर सह इंचार्ज जन औषधि केंद्र डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मरीजों को दवा की कमी नहीं होने दी जायेगी।
रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मरीजों को अब सातों दिन 24 घंटे दवा मिलेगी। दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपल्ध है। इसे और बढ़ाया जायेगा।
दोबारा निकाली जायेगी एजेंसी के चयन के लिए निविदा
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए रिम्स प्रबंधन दोबारा निविदा निकालेगा। पहली बार त्रुटि होने के कारण निविदा प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। नयी निविदा को प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है।