Saturday, August 2, 2025

Related Posts

जनसुराज की धमाकेदार एंट्री, भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने थामा हाथ

कटिहार : कटिहार की राजनीति में हलचल तेज है। हसनगंज के कालसर पंचायत में जनसुराज पार्टी की जनसभा के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। भाजपा-जदयू की 70 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से नाता तोड़ते हुए जनसुराज की सदस्यता ले ली। यही नहीं इनमें से 12 महिलाओं को संगठन में जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जनसभा में मौजूद जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने मंच से ऐलान किया कि उनकी पार्टी सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैदान में है।

जनसुराज की धमाकेदार एंट्री, भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने थामा हाथ

शिक्षा, बेरोजगारी व पलायन जैसे मुद्दों को लेकर जनसुराज की लड़ाई होगी निर्णायक 

उन्होंने कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर जनसुराज की लड़ाई निर्णायक होगी। कार्यक्रम में भाजपा की पूर्व जिला मंत्री नीलम कुमारी भी जनसुराज में शामिल हुईं। उन्होंने मंच से कहा भाजपा में सम्मान नहीं मिला, इसलिए हमने बदलाव का रास्ता चुना। सभा में जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और कोर कमिटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे। भीड़ से खचाखच भरी सभा में महिलाओं का जोश और समर्थन जनसूराज के लिए नई ऊर्जा बनकर उभरा।

यह भी पढ़े : जन सुराज के धरना में पहुंचे कश्यप, देखने को मिला धक्का-मुक्की व तू-तू मैं-मैं

रतन कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe