पटना सिटी : एमएसपी की गारंटी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, खाद-बीज की आपूर्ति, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. दीदारगंज टॉल प्लाजा स्थित एनएच-30 के पास जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर आगजनी भी किया.
प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की तानाशाही रवैया के कारण बिहार ही नहीं पूरे देश में रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार, हत्या, लूट बढ़ी है. इस पर तुरंत नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए. नीतीश कुमार को भी तुरंत हट जाना चाहिए. वहीं अपने नेता को जेल भेजने के खिलाफ में भी नेताओं ने कहा कि सरकार जाप के कार्यकर्ताओं को जितना जेल भेजेंगे उतना ही पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है तो हम अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाते रहेंगे. वहीं टोल प्लाजा से लेकर बाईपास को पूरे जाम कर दिया.
रिपोर्ट : उमेश चौबे
जब-जब नीतीश कुमार की तबीयत खराब होती है, उन्हे लगता है बिहार बीमार है- शाहनवाज