JBKSS नेता जयराम महतो के मामले पर कोर्ट में सुनवाई, पीड़क कार्रवाई पर…

JBKSS

रांचीः JBKSS नेता जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची लोअर कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों ओर से अपना-अपना पक्ष रखा गया।

कोर्ट में सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई तक जयराम महतो के ऊपर पीड़क कार्रवाई पर रोक बरकरार रखा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 जून को होगी।

ये भी पढ़ें- और अचानक रांची पहुंचे MS Dhoni, इस अलग लुक में आए नजर, विडियो वायरल… 

बता दें कि विधानसभा घेराव मामले में JBKSS नेता जयराम महतो समेत अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद जयराम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
Share with family and friends: