35.3 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

जेसीआई रांची ने एक्सपो उत्सव को लेकर निकाली बाइक रैली

मोरहाबादी मैदान में 24 नवंबर से लगेगा एक्सपो

रांची : जेसीआई रांची ने अपने एक्सपो की तैयारी के बीच एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया.

यह रैली मोरहाबादी मैदान से निकल कर रांची के सभी प्रमुख स्थान होते हुए वापस मोरहाबादी लौटी.

बता दें कि एक्सपो शहर में पिछले 24 वर्षाें से लगता आ रहा है और यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है.

इस वर्ष एक्सपो 24 नवंबर से 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में लगेगा.

बाइक रैली में सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. एक्सपो के लिए उत्साह देखने के लिए था.

मेम्बर हाथ में बैनर पोस्टर लिए ढोल नगाड़ों के साथ शहर की रोड से गुजरते हुए

एक्सपो का प्रचार कर रहे थे, और लोगों को इस राँची के त्योहार में आमन्त्रित कर रहे थे.

jci ranchi1

जेसीआई रांची ने एक्सपो उत्सव: 300 से अधिक लगेंगे स्टॉल

इस वर्ष भी एक्सपो कुछ नया लेकर आ रहा है, जो पहले कभी नहीं आया था. जेसीआई रांची के अध्यक्ष सौरव साह ने बताया कि इस वर्ष वो पूरे मोरहाबादी को वाईफाई जोन में परिवर्तित कर देंगे. 300 से अधिक स्टॉल देश विदेश से एक्सपो में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. इसके अतिरिक्त इस वर्ष एक्सपो में नए व्यंजनों का भी शहरवासी खूब लुफ्त उठा सकेंगे. क्योंकि इस वर्ष कई तरह के नए व्यंजन के भी काउंटर्स आएंगे. इसके अतिरिक्त ऑटो जोन, मिडनाइट बाजार, स्टार्टअप जोन, होम डेकोर, रियल एस्टेट, लेडीज कॉर्नर, फर्नीचर जोन और भी कई नए सेक्शन आएंगे.

कई तरह के इवेंट होंगे आयोजन

एक्सपो चीफ अभिषेक केडिया ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में ब्रिस्टों कैफे भी आ रही है. पांचों दिन निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर डिवाइन हॉस्पिटल के द्वारा लगाया जाएगा. एंट्री टिकट के साथ 36 डिस्काउंट कूपन रहेंगे. हर दिन कुछ इवेंट रहेंगे. जैसे कि फैशन शो, वाइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, ट्रेजर हंट इत्यादि. इस बाइक रैली की जिम्मेवारी अंकित जैन, शुभम बुधिया और सुमित केडिया ने संभाला और अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सभी कार्य हुए.

Read More :

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles