JDU ने प्रदेश कमेटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को किया भंग

JDU ने प्रदेश कमेटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को किया भंग

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने प्रदेश कमेटी और बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग कर दिया है। इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दी है। कुशवाहा ने लेटर जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि जदयू बिहार विधानसभा से पहले अपने संगठन को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है। लगातार संगठन को लेकर कई बड़े फैसले ले रही है। शुक्रवार को पार्टी ने 23 पदाधिकारियों की सूची जारी की थी जिसमें कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया तो कई को एंट्री मिली थी।

कुशवाहा ने आज ही भंग किया था पुरानी कमेटी

जदयू की पुरानी कमेटी को प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज ही भंग किया था। अब 115 सदस्यों वाली नई कमेटी की घोषणा कर दी गई है। पिछली कमेटी में 550 सदस्य शामिल थे लेकिन नई कमेटी में संख्या को घटाकर 115 कर दिया गया है। नई कमेटी में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, नौ प्रवक्ता समेत एक कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़े : हरि सहनी का तेजस्वी पर तंज, कहा- उनके समय में चमचे और बेलचे करते थे काम

यह भी देखें :

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: