JDU पार्टी 15 अगस्त को महादलितों के गांव में लहराएगी तिरंगा

औरंगाबाद : औरंगाबाद में जदयू पार्टी के द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर दानी विगहा में इस्थित जिला कार्यालय पर पार्टी के जिला प्रभारी प्रमिला सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि आज जनता दल यूनाइटेड पार्टी कार्यालय में एक बैठक की गई। जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के सभी पंचायत के महादलित टोलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के निगरानी में झंडोतोलन का कार्य सम्पन्न किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जिला प्रभारी प्रर्मिला सिंह तथा पार्टी के महिला जिलाध्यक्ष मंजरी सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को मनाई जाने वाली 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सभी पंचायत के महादलित टोलों में जाकर झंडोतोल्लन का कार्य कराएंगे। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े ऐसे लोग लाभान्वित हो रहे है या नहीं इसकी भी समीक्षा पार्टी के कार्यकर्ता सुनिश्चित कर सरकार के पास रिपोर्ट सौंपेंगे। इस मौके पर देव प्रखंड अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, सतेंद्र चंद्रवंशी, राकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह और नागेंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: