Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

जदयू ने जारी की एमएलसी उम्मीवारों की सूची, राजद की ओर से मुन्नी देवी ने किया नामांकन दाखिल

Patna- लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार जदयू ने एमएलसी के लिए दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जदयू ने रविन्द्र प्रसाद सिंह और अफाक अहमद खां को अपना उम्मीदवार बनाया है. एमएलसी के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर अफाक अहमद खां ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा समेत तमाम नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. जबकि रविन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू में देर भले ही हो, लेकिन कार्यकर्ताओं की पूछ होती है. एक सामान्य कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.

राजद की ओर से मुन्नी देवी ने दाखिल किया नामांकन

इस बीच राजद की उम्मीदवार मुन्नी देवी ने अपना  नामांकन दाखिल कर दिया है. इस अवसर पर राजद नेताओं की बड़ी भीड़ जुटी. बता दें कि राजद ने मुन्नी देवी जैसी एक सामान्य कार्यकर्ता को एमएलसी का उम्मीदवार बनाकर एक सनसनी फैला दी थी, खुद मुन्नी देवी को भी यह जानकारी दूसरे लोगों से मिली थी कि उसे एमएलसी का उम्मीदवार बनाया गया है. वह तो रोज की तरह दूसरों का कपड़ा धोने में व्यस्त थी, इस बीच उसे राजद की ओर से बुलाया आया. तब खुशी से आह्लादित मुन्नी देवी ने कहा था कि मेरे पास तो कोई फोन भी नहीं है, जिससे वह दूसरों से संवाद कायम कर सके, इसके बाद तेज प्रताप यादव ने उसे मोबाइल दिया और अपनी गाड़ी में बिठाकर मुन्नी देवी को उसका घर छोड़ा.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe