पटनाः जदयू ने MLC चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं सूची जारी करने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड कहती नहीं बल्कि काम करती है. एमएलसी चुनाव में जदयू द्वारा सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है और महिलाओं को भी भागीदारी दी गई है.
MLC चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. वहीं प्रदेश बीजेपी इकाई ने भी बैठक कर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर केंद्रीय नेताओं को भेज दिया गया है, जहां अंतिम मुहर लगनी है. MLC चुनाव से पहले ही महागठबंधन की फूट भी अब सामने आ गई है. इस बार राजद और कांग्रेस अलग- अलग एमएलसी चुनाव लड़ रही है. पढ़े जदयू उम्मीदवारों की सूची-
पटना से वाल्मीकि सिंह
नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव
गया, जहानाबाद, अरवल से मनोरमा देवी
नवादा से सलमान रागिब
भोजपुर बक्सर से राधाचरण साह
पश्चिम चंपारण से राजेश राम
मुजफ्फरपुर से दिवेश प्रसाद सिंह
सीतामढ़ी एवं शिवहर रेखा कुमारी
मुंगेर जमुई लखीसराय एवं शेखपुरा से संजय प्रसाद
भागलपुर एवं बांका से विजय कुमार सिंह
मधुबनी से विनोद कुमार सिंह होंगे जदयू उम्मीदवार
रिपोर्ट- प्रणव राज