जहानाबाद : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर जहानाबाद जिला मुख्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के अंबेडकर चौक पर पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया। इस मौके पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया। जदयू कार्यकर्ताओं का कहना था कि राजद सुप्रीमो ने जिस तरह आधी आबादी को टारगेट करते हुए मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की है, वह काफी नींदनीय है।
मरणासन्न के स्थिति में इस प्रकार का अभद्र टिप्पणी एक सभ्य व्यक्ति के द्वारा किया जाना अशोभनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। लालू प्रसाद यादव के पत्नी राबड़ी देवी प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। लालू प्रसाद यादव के घर में सात-सात बेटियां हैं। ऐसी स्थिति में महिला के प्रति अभद्र टिप्पणी करना मानसिक दिवालियापन का द्धोतक तक है।
यह भी पढ़े : लालू के खिलाफ प्रदर्शन : CM नीतीश पर अभद्र टिप्पणी को लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर
यह भी देखें :
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट