पटना: लोकसभा चुनाव के बाद देश भर के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद एक बार सभी दल अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए लग गई है। बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। एनडीए की तरफ से इस सीट पर जदयू ने अपना उम्मीदवार उतारा है। जदयू ने कालाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है।
उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कालाधर मंडल ने कहा कि मैं सब दिन जमीन से जुड़ा रहा हूं और अपना जीवन राजनीति में ही बिताया हूँ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे उम्मीदवार बनाया है मैं निश्चित ही उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा और यह सीट जीत कर मुख्यमंत्री की झोली में डालूंगा। उन्होंने कहा कि रुपौली विधानसभा सीट पर मेरे सामने कोई चुनौती है। मुख्यमंत्री के विकास के कामों को देखते हुए जनता मेरे हक़ में फैसला करेगी।
JDU MLC ने किया बड़ा दावा ‘फैलाई जा रही है भ्रामक खबर’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
JDU JDU
JDU