पूरे बिहार में बीजेपी के खिलाफ देंगे धरना, ललन सिंह सहित कई नेता होंगे शामिल
पटना : जदयू का बीजेपी के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम आज है.
इस कार्यक्रम के जरिये पूरे बिहार में बीजेपी के खिलाफ धरना देंगे और पोल खोलेंगे.
पटना सहित पूरे बिहार में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई नेता शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी MP, MLA, MLC, पूर्व MP, पूर्व MLA, पूर्व MLC भी
अपने जिलों के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पटना के गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इसमे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेता भाग लेंगे.
आयोग नहीं बनाने को लेकर बीजेपी साध रही निशाना
दरअसल, JDU के लोग BJP को दोहरा चरित्र वाला बता रहे हैं.
JDU हर जिलों में आरक्षण को लेकर BJP के खिलाफ पोल खोल अभियान आज से चला रहा है.
दूसरी तरफ बीजेपी भी नीतीश कुमार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी आयोग नहीं बनाने को लेकर
निशाना साध रही है. BJP नेताओं का कहना है सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था. उसका पालन नीतीश सरकार ने नहीं किया और उसके कारण ही अति पिछड़ों के आरक्षण को लेकर नगर निकाय चुनाव रुका है.
जदयू का बीजेपी के खिलाफ: सभी जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन
भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने और इस मुद्दे पर उसके द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रदेश जदयू का गुरुवार को सभी जिला मुख्यालय पर आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम होगा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी के सारे नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना देकर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद भी अपने जिलों के कार्यक्रम में भाग लेंगे.
जदयू का बीजेपी के खिलाफ: कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी
जदयू के खगड़िया जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तथा जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जिला जदयू के बैनर तले आरक्षण को लेकर बीजेपी के खिलाफ आज 11 बजे से जिला समाहरणालय के समक्ष धरनास्थल पर पोल-खोल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उक्त कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी, परबत्ता व बेलदौर विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, जिले के प्रदेश, जिला प्रखंड स्तरीय पार्टी के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्त्ता भारी संख्या में भाग लेंगे.
रिपोर्ट: प्रणव राज