जेईई एडवांस्ड 2025: शिड्यूल और महत्वपूर्ण तिथियां जारी

जेईई एडवांस्ड 2025: शिड्यूल और महत्वपूर्ण तिथियां जारी

रांची: आईआईटी कानपुर ने जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) एडवांस्ड-2025 के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और अभ्यर्थी 2 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई होगी। एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जाएगा और परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 सुबह 9 से 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। प्रोविजनल आंसर की 26 मई को जारी की जाएगी, और अभ्यर्थी 26-27 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। फाइनल आंसर की और रिजल्ट 2 जून को घोषित किया जाएगा।

इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया होगी। झारखंड के आईआईटी-आईएसएम धनबाद में 15 ब्रांच में 1125 बीटेक सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 20% सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 3200 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग, तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 1600 रुपए होगा।

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 5 जून को होगा, और जोसा काउंसलिंग 3 जून से शुरू होने की संभावना है। जेईई मेन सेशन दो के लिए आवेदन 31 जनवरी से 24 फरवरी 2025 तक होंगे, और परीक्षा एक से आठ अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।

Share with family and friends: