रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को जेईई मेन 2025 के पहले चरण का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 14 छात्रों ने परफेक्ट 100 स्कोर हासिल किया। इनमें से 12 सामान्य वर्ग से, जबकि एक-एक छात्र ओबीसी और एससी कैटेगरी से हैं।
झारखंड के छात्रों ने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। धनबाद के अभिमन्यु टिबरेवाल 99.99 पर्सेंटाइल के साथ राज्य के टॉपर बने। हजारीबाग के यश कुमार और रांची के साहिल आकाश ने 99.98 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।
धनबाद पब्लिक स्कूल से 10वीं और मोंटफोर्ट एकेडमी से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले अभिमन्यु टिबरेवाल ने जेईई मेन की तैयारी में तीनों विषयों पर समान ध्यान दिया। उन्होंने पिछले साल के प्रश्नपत्र हल किए और परीक्षा से एक माह पहले करीब 20 मॉक टेस्ट दिए। उन्होंने शिक्षकों के मार्गदर्शन में नियमित रूप से पढ़ाई की और रिवीजन पर खास ध्यान दिया। बिजनेसमैन अमित टिबरेवाल और गृहिणी पूनम टिबरेवाल के पुत्र अभिमन्यु अब आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में पढ़ाई करना चाहते हैं।
जेईई मेन 2025 का दूसरा चरण अप्रैल में आयोजित होगा। इसके बाद पेपर 1 और पेपर 2 के परिणामों के आधार पर जेईई-एडवांस्ड के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। इसी परीक्षा के माध्यम से देश के 23 प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा के पार्ट बी में विकल्पों की सुविधा समाप्त कर दी गई थी, जिससे स्कोर कार्ड पर प्रभाव पड़ा है। जेईई मेन-2024 के जनवरी सत्र में 23 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया था, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 14 रह गई है।
जेईई मेन 2025 का दूसरा चरण छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें आईआईटी में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।