झाझा प्रखंड में लगा जीविका रोजगार मेला, 662 युवाओं ने कराया निबंधन

झाझा प्रखंड में लगा जीविका रोजगार मेला, 662 युवाओं ने कराया निबंधन

झाझा/जमुई : झाझा में जीविका जमुई के सौजन्य से आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में शुक्रवार को युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में 662 युवाओं ने निबंधन कराया और रोजगार के अवसरों की तलाश में आए। इसमें 115 युवक-युवतियों को सीधी भर्ती के तहत मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए, जबकि 42 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई और 27 युवाओं को डीडीयूजीकेवाई के तहत प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।

विधिवत उद्घाटन और स्वागत समारोह

इस मेले का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद झाझा जनार्धन वर्मा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार, और प्रबंधक मानव संसाधन अंजली कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुरुआत में मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर और पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद जीविका समूह की दीदियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बड़ी संख्या में कंपनियों की भागीदारी

रोजगार मेला में SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, होप केयर इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टीलायजर, एलआईसी जमुई, फ्लिपकार्ट, वेल्सपन इंडिया, जोमैटो, शिवशक्ति बायोटेक, और अन्य कंपनियों सहित कुल 14 कंपनियाँ भाग लेने आईं। इनमें से कई कंपनियों ने युवा अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिए और कुछ को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया।

तीन युवाओं को मौके पर ही मिला ऑफर लेटर

रोजगार मेला में माही पाठक, अमन मिश्रा, और अजय कुमार को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए। डीपीएम जीविका और कार्यपालक पदाधिकारी झाझा ने उन्हें सम्मानपूर्वक ऑफर लेटर प्रदान किए। इसके अलावा, 115 अन्य युवक-युवतियों को सीधी भर्ती के तहत नौकरी के अवसर मिले।

अभ्यर्थियों के अनुभव साझा किए गए

कार्यक्रम में झाझा के नैंसी, पंकज, और पुरुषोत्तम ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्होंने पहले जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर रोजगार पाया था। इन अनुभवों ने मेले में उपस्थित युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें अपने करियर के लिए नए दृष्टिकोण दिए।

यह भी देखें :

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर्स का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान जीविका झाझा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर्स को सम्मानित किया गया। मीरा देवी, सुरेंद्र कुमार, बबीता देवी, नजरा खातून, रूबी देवी, सोनी देवी, उषा देवी, और अमित रंजन को उनके योगदान के लिए सराहा गया।

जीविका प्रोजेक्ट का उद्देश्य

जीविका जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने संबोधन में कहा कि जीविका परियोजना का उद्देश्य सुदूर गांवों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। स्वयं सहायता समूह की दीदियों के समर्पण और मेहनत के चलते जीविका प्रोजेक्ट को देशभर में पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला इसी उद्देश्य से आयोजित किया गया, ताकि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर और प्रशिक्षण मिल सके। कार्यक्रम का समापन झाझा बीपीएम के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।

यह भी पढ़े : जमुई में अचानक पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, मध्याह्न भोजन का किया जांच

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Share with family and friends: