Lohardaga में एक एसयूवी कार से मिला पैसो से भरा बैग और फिर…

Lohardaga में एक एसयूवी कार से मिला पैसो से भरा बैग और फिर...

Lohardaga : लोहरदगा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसएसटी ग्रुप सी के जवानों के द्वारा जांच के दौरान एक एसयूवी कार से बैग में भरे 2 लाख 25 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। मामला सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडरा चेक पोस्ट पर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, राज्य बदर सहित कर दी ये मांग… 

 

Lohardaga : वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हाथ लगा कैश

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसएसटी ग्रुप सी की टीम विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक एसयूवी कार को रोककर जांच किया। जांच करने पर कार में रखे एक बैग से 2 लाख 25 हजार रुपये नकद बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : कल्पना सोरेन पर भी इरफान अंसारी के इस तरह के बयान देने पर क्या JMM चुप रहता-बीजेपी…

कैश बरामदगी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह करवाई वाहन सर्च के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में की गई। मामले को लेकर वाहन संख्या JHO1DJ- 0923 को भी जप्त कर लिया गया है।

लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट—

Share with family and friends: