JEHANABAD उत्पाद विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 15 गिरफ्तार

JEHANABAD

जहानाबाद: उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए JEHANABAD के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान में शराब पीने और बेचने के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे पांच शराब तस्कर है जबकि 15 पियक्कड़ शामिल है। वही छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट करते हुए 38 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब भी बरामद किया गया है। साथ ही अंग्रेजी शराब की डिलीवरी करते हुए एक तस्कर को भी उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा है।

पुलिस बन करते थे ठगी, MUZAFFARPUR पुलिस ने गिरोह का किया उद्भेदन

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। वावजूद इसके लोग शराब बेचने और पीने से बाज नही आ रहे है। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच शराब कारोबारी समेत 20 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगो मे एक डिलेवरी बॉय भी शामिल है जो अंग्रेजी शराब की डिलेवरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। उसके पास से 375 एमएल का एक अंग्रेजी शराब की बोलत तथा अन्य धंधेबाजों के पास से कुल 38 मीटर महुआ निर्मित देसी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए सभी लोगो पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

JEHANABAD से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD

Share with family and friends: