Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

जहानाबाद पुलिस ने 2 साइबर अपराधी को धर दबोचा

जहानाबाद : जहानाबाद पुलिस ने दो साइबर अपराधी को धर दबोचा है। शहर की अरवल मोड़ के समीप बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम के साथ में दोनों साइबर अपराधी छेड़छाड़ कर रहे था। मौजूद गार्ड ने देखा कि यह दोनों व्यक्ति एटीएम में कुछ कारनामे कर रहे हैं। तभी गार्ड द्वारा जोर-जोर से हल्ला करने लगे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंचते ही दोनों साइबर अपराधी कार पर सवार होकर कर भागने लगे तभी पुलिस भी इनका पीछा किया और सभी थाने को अलर्ट किया गया। तभी दोनों अपराधी सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार दोनों अपराधी गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम धर्मेंद्र एवं चुन्नू बताया जाता है। जो गया जिले के खिदरसराय थाना के निवासी हैं।

आपको बता दें कि पुलिस ने इसके पास से एक कार दो मोबाइल बरामद किया है। जब दोनों अपराधी इतिहास खंगाला गया तो नालंदा जिले में इन लोगों पर साइबर अपराध करने के आरोप में कई मामले दर्ज हैं। जिले में लगातार साइबर अपराध की घटा घट रही है। कभी किसी एक के एटीएम से पैसे की निकासी हो जा रही है, तो एटीएम बदलकर उसके खाते से पैसे उड़ा लिए जा रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही हैं। इसके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। दोनों साइबर अपराधी गिरफ्तार होने से साइबर की घटना में कमी आ सकती है।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...