गुमला में ज्वेलर्स गोलीकांड का खुलासा, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

ज्वेलर्स गोलीकांड

गुमला. कनक ज्वेलर्स गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक और हथियार को भी बरामद कर लिया है। वहीं मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं।

गुमला में ज्वेलर्स गोलीकांड का खुलासा

बता दें कि, शहर के बीचों-बीच मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में बिगत 30 जुलाई को पांच अपराधियों द्वारा लूटपाट की नीयत से दुकान में दिन के 12 बजे घुसकर फायरिंग की गई थी, जिसमें पांच अपराधी शामिल थे। इस मामले को लेकर पुलिस पर सवाल खड़ा किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।

एसपी शंभु कुमार सिंह ने मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी का गठन किया था, जिसने मामले में करवाई करते हुए घटना में शामिल पांच में तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक राजस्थान का अपराधी शामिल है।

वहीं पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में उपयोग की गई बाइक और हथियार को भी बरामद कर लिया है। एसपी शंभु कुमार सिंह ने इस कार्य में लगे पुलिस कर्मी की सराहना करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही बताया कि फरार दो अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share with family and friends: