Jharia की युवती ने पीएम मोदी की बनाई खास तस्वीर, फोटो वायरल…

Jhariya

Jharia प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन-फॉलोइंग तो आप सबने खूब देखी होगी। पीएम मोदी की आजतक जाने कितने लोगों ने अनोखी और अलग तरह की तस्वीर और पेंटिंग बनाई होगी लेकिन पीएम की एक ऐसी फैन के बारे में आपने नहीं सुना होगा जो कि पीएम मोदी की एक अनोखी तरह की तस्वीर बनाकर चर्चा में आ गई है।

झरिया की रहने वाली इस युवती ने कोल डस्ट से पीएम मोदी की अनोखी मोजेक पोर्ट्रेट बनाकर सुर्खियों में आ गई है। इस युवती का नाम सानिया कलीम है। सानिया ने मैक्रेम तकनीक का इस्तेमाल कर मोजेक पोर्ट्रेट तैयार किया है। कलाकार सानिया कलीम ने कोल डस्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट्रेट बना कर देश में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं।

Jharia की युवती ने पीएम मोदी की बनाई खास तस्वीर – मैक्राम तकनीक से पहला मोजेक पोर्ट्रेट है

उन्होंने बताया कि मैक्रम कला दरअसल झारखंड की एक हस्तकला/शिल्पकला है। झारखंड में महिलाएं इस कला का इस्तेमाल कर घर या ऑफिस को सजाने की सजावटी सामान तैयार करती हैं। सानिया के द्वारा बनाया पीएम मोदी का यह पोर्ट्रेट चार गुणा चार फीट का है।

इस बारे में सानिया बताती हैं कि शायद यह दुनिया का सबसे पहला मैक्राम तकनीक से बनाया गया मोजेक पोर्ट्रेट है। सानिया कहती हैं कि इस पोर्ट्रेट को बनाने में कहीं से मदद नहीं ली है। इस पोट्रेट को बनाने में तीन महीने का समय लगा है। jharia jharia

Share with family and friends: