Jharia: धनबाद जिले के प्रतिष्ठित सिंदरी बीआईटी सोमवार रात को रणक्षेत्र बन गया। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने रैगिंग को लेकर जूनियर छात्रों को जमकर पीटा। कैम्पस के अंदर जूनियर छात्रों को सीनियर छात्रों ने लाठी डंडे, हॉकी, ईंट आदि बेहरहमी से पिटाई की। साथ ही सीनियर छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया।
Jharia: बीआईटी सिंदरी कैंपस में बवाल
एक वीडियो में कई जूनियर छात्र मजबूती से अंदर से दरवाजे को पकड़े नजर आ रहे, जबकि उपद्रव करने वाले सीनियर छात्र दरवाजे को तोड़कर अंदर आने की कोशिश करते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जूनियर छात्रों के लैपटॉप, मोबाइल, बेड, फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
Jharia: जूनियर छात्रों में भय का माहौल
वहीं घटना से जूनियर छात्रों में भय का माहौल है। कई छात्र होस्टल को छोड़ घर भागे गए हैं। वही कई छात्रों ने जंगल में देर रात छुपकर अपनी जान बचाई है। अब बीआईटी सिंदरी प्रबंधन अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों पर एक्शन के मूड में है।
Highlights