Jharia: लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना श्रमिक कल्याण निवासी सह बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव का शव लोदना बाजार मछली पट्टी स्थित धानो केसरी का बंद आवास में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला है, जिसकी दुर्गंध से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है।
Jharia: लापता बीसीसीएल कर्मी का शव मिला
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लोदना ओपी पुलिस दी। सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार ओर घनुवाडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बंद घर का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Jharia: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं परिजनों ने कहा कि विवेक यादव 29 अगस्त 2025 की शाम को घर से लोदना बाजार जाने को कहकर निकला था। काफी खोज करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला पता रहा है। थक हारकर लोदना ओपी में लिखित शिकायत किए थे। 6 दिन बाद आज उसका शव मिला है। यह सोची समझी एक हत्या है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें।
मनोज शर्मा की रिपोर्ट
Highlights