रबिता के हत्यारे को मिले फांसी, बीजेपी विधायक ने की मांग
रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा.
सदन में साहिबगंज के बोरियो में 22 वर्षीया आदिम जनजाति पहाड़िया युवती की हत्या का मामला उठा.
बीजेपी के विधायक वेल में उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारे को फांसी दिए
जाने की मांग की. वहीं नियोजन नीति, विधि-व्यवस्था के मुद्दा पर भी बीजेपी ने
सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरा. इसके बाद सदन में विधानसभा अध्यक्ष
और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रस्ताव पेश किया.
झारखंड विधानसभा: संथाल में हो रहा डेमोग्राफिक चेंज- बीजेपी
सत्र से पहले बीजेपी के विधायक ने विधानसभा परिसर में पहाड़िया जनजाति की युवती की निमर्म हत्या को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायक ने कहा कि संथाल के इलाके में डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है. मुस्लिम तुष्टिकर की राजनीति झारखंड सरकार कर रही है.
इरफान अंसारी ने निशिकांत दुबे को बताया बाहरी
वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने निशिकांत दुबे को ना सिर्फ बाहरी बताया बल्कि उन्हें बांग्लादेशी भी कह दिया. इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे बाहरी हैं. इस बार उन्हें ही झारखंड से निकाल बाहर करना है. उन्होंने झारखंड राज्य को बदनाम किया है.
झारखंड विधानसभा: अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र में सरकार दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी और कई विधयेक लाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, इसको लेकर यूपीए के तमाम विधायकों के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक अहम बैठक रखी गई. जिसमें मुख्य विपक्षी दल के सवालों का किस तरीके से जवाब दिया जाए, इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है. मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता सह संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 19 दिसंबर को प्रश्नकाल की शुरुआत होगी और दूसरा अनुपूरक बजट पेश होगा. साथ ही झारखंड से जुड़े मुद्दों को लेकर एक विशेष बहस भी होगी और विशेष बहस के बाद उस पर निर्णय भी लिए जाएंगे.
रिपोर्ट: शाहनवाज/मदन सिंह