39.3 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

नियोजन नीति पर दीपक प्रकाश ने सीएम पर साधा निशाना

RANCHI : नियोजन नीति 2021 पर झारखंड हाईकोर्ट से आए फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो नीति न्यायालय के दरवाजे पर न्याय संगत नहीं रहती है, वैसे निर्णय लेकर ही राज्य सरकार नौजवानों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के चेहरे को उजागर करने का काम किया है.

सरकार के 3 साल पर पोल खोल कार्यक्रम करेगी बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जब महागठबंधन सरकार अपने 3 साल की खुशियां मनाएगी उस वक्त बीजेपी इनका पोल खोल कार्यक्रम करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार 3 साल बेहाल.

न्यायालय के फैसले पर दीपक प्रकाश ने जताई खुशी

उन्होंने कहा कि झारखंड के मूलवासी हेमंत सरकार के नियोजन नीति से परेशान थे. नियोजन नीति में झारखंड से 10वीं और 12वीं पास के शर्त के कारण कई झारखंडी बच्चे नियोजन के लिए अयोग्य करार हो रहे थे. जबकि दूसरे राज्यों से निवास करने वाले लेकिन केवल झारखंड में 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण

होने वाले अभ्यर्थी योग्य माने जा रहे थे. जिसे न्यायालय ने रद्द किया.

एक भी नीति लोक कल्याणकारी नहीं

दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार की बनाई गई

एक भी नीति लोक कल्याणकारी नहीं है, और ऐसी नीतियों

का यही हाल होता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की

मंशा युवाओं को रोजगार देने की कभी नहीं रही,

इसलिए यह सरकार कानून विरोधी नीतियों के द्वारा

केवल योजनाओं को लटकाने, भटकाने और अटकाने

का काम करती है. कहा- सरकार ने नौजवानों को ठगा

रिपोर्ट: मुर्शीद आलम

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles