रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और चौथे राउंड की गिनती के बाद रुझान दिलचस्प हो गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी ने कल्पना मुरमू सोरेन पर 2,619 वोटों की बढ़त बना ली है। मुनिया देवी को अब तक 21,000 से अधिक वोट मिले हैं। इस सीट पर बीजेपी की बढ़त ने राजनीतिक विश्लेषकों को हैरान कर दिया है क्योंकि कल्पना सोरेन की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ के आधार पर उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, भीड़ को वोट में बदलने में वह नाकाम होती दिख रही हैं।
बोरियो विधानसभा सीट पर भी बीजेपी आगे
बोरियो सीट से बीजेपी उम्मीदवार लोबिन हेमर 1,083 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, और इस सीट पर भी बीजेपी के पक्ष में रुझान आते दिख रहे हैं।
राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी मुकाबला कड़ा होता जा रहा है। फिलहाल एनडीए 33 सीटों पर लीड कर रहा है जबकि आईएनडीआईए गठबंधन 46 सीटों पर आगे है। हालांकि, चुनावी परिणाम में बदलाव की संभावना अभी बनी हुई है।