रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी कर दी हैं। इस संबंध में जैक ने आधिकारिक पत्र भी जारी किया है।
फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू
मैट्रिक परीक्षा के लिए फार्म जमा करने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो 14 दिसंबर तक चलेगी। इस अवधि के दौरान छात्र बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की सुविधा 15 से 21 दिसंबर के बीच दी जाएगी।
आवेदन सत्यापन प्रक्रिया
जैक के अनुसार, बिना विलंब शुल्क वाले आवेदनों का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) 17 दिसंबर तक करेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदनों का सत्यापन 23 दिसंबर तक पूरा होगा।
इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
वर्ष 2024 की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा तिथियां
जैक बोर्ड के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 10वीं की परीक्षा और दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षा होगी।
2026 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी
जैक ने 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र 14 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।