रांचीः झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया, जैक के सचिव महीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे। 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
जैक मैट्रिक के रिजल्ट jacresults.com पर छात्र देख सकते हैं, और इंटर के नतीजे भी 31 जुलाई को jacresults.com, www.jac.nic.in 10th Result 2021, jac.jharkhand.gov.in 2021 10th Class Result पर छात्र देख पाएंगे।