रांची:JAC ने मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का विस्तृत शिड्यूल जारी कर दिया है, जिससे उन हजारों छात्रों को राहत मिली है जो मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो सके थे। अब उन्हें एक और मौका मिलने जा रहा है, और वो भी बेहद व्यवस्थित ढंग से।
परीक्षा तिथि और शिफ्टें
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा:
23 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक
दो शिफ्टों में परीक्षा —प्रथम शिफ्ट: सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक
द्वितीय शिफ्ट: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा:
23 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक
सभी स्ट्रीम – कला, विज्ञान, वाणिज्य के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी
पहले दिन किन विषयों की होगी परीक्षा?
मैट्रिक:
प्रथम शिफ्ट: गृह विज्ञान / होम साइंस
द्वितीय शिफ्ट: उर्दू
इंटरमीडिएट:
प्रथम शिफ्ट: समाजशास्त्र (Sociology)
द्वितीय शिफ्ट: मनोविज्ञान (Psychology)
एडमिट कार्ड और अन्य तैयारियां
छात्र अपना एडमिट कार्ड 18 अगस्त 2025 से JACK की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इन्हें प्रिंट कर छात्रों को वितरित करना होगा।
परीक्षा सामग्री 20 अगस्त से डीईओ (DEO) कार्यालयों के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 से 8 सितंबर 2025 तक संबंधित स्कूल परिसरों में ही आयोजित होंगी।
नियमों का पालन अनिवार्य
JAC ने सभी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने, निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने और नकल से बचने की सख्त हिदायत दी है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन भी परीक्षा के दौरान सख्ती और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।
👉 जिन छात्रों के लिए यह परीक्षा “दूसरा मौका” है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है—दबाव को अवसर में बदलने का। JAC की इस पारदर्शी और पूर्व नियोजित योजना से छात्रों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है।
Highlights