Thursday, July 10, 2025

Related Posts

JAC की मैट्रिक-इंटर सप्लीमेंट्री और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट

Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की संपूरक (Supplementary) और इंप्रूवमेंट परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी 10 जुलाई 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं 11 से 15 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिया जाएगा।

इंप्रूवमेंट परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। इसमें विषय की बाध्यता नहीं होगी, यानी कोई भी विषय चुना जा सकता है।

वहीं संपूरक परीक्षा में वे छात्र भाग ले सकते हैं जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण (फेल) हो गए हैं। विद्यार्थी अधिकतम तीन विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।