Jharkhand Budget Session : झारखंड विधानसभा का आज छटा बजट सत्र शुरु होने वाला है। यह बजट सत्र 24 फरवरी यानी कि आज से 27 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 20 कार्य दिवस होने वाला है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर आज सदन में बजट पेश करेंगे। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने बैठक भी की।
Jharkhand Budget Session : जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर हंगामे के आसार
झारखंड विधानसभा में आज छठे बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण के साथ होगी। 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले सत्र के दौरान कुल 20 दिनों का कार्यदिवस होगा वहीं 6 दिनों तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
इस बार सदन की कार्यवाही विधायक दल के नेता के बिना ही चलेगी। अभी तक बीजेपी अपना नेता नहीं चुन पाई है। हालांकि बजट सत्र के दौरान जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का मामला सदन में उठ सकता है। इसके साथ ही जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति के मामले को लेकर भी सदन में हंगामा हो सकता है।
Highlights