रांची. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद (Jharkhand Cabinet Meeting) की अगली बैठक गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा औपचारिक सूचना जारी की गई है। बैठक का आयोजन रांची स्थित झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में अपराह्न 3:00 बजे से होगा।
Jharkhand Cabinet Meeting: अधिसूचना जारी
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, रांची-मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक गुरूवार, दिनांक 16 अक्टूबर को अपराह्न 03:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन )स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
हालांकि, बैठक का आधिकारिक एजेंडा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यह बैठक त्योहार को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
Jharkhand Cabinet Meeting: इससे पहले 24 सितंबर को हुई थी बैठक
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 24 सितंबर को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें 27 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। सहायक पुलिसकर्मियों को 1 साल का सेवा विस्तार किया गया था। सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित किया गया था।
वहीं रांची में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाने की मंजूरी दी गई थी। 97 करोड़ की लागत से यह कॉलेज बनेगा। साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मियों के भत्ते में वृद्धि को भी मंजूरी दी गई थी। एजेंसियों के संचालन नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई थी।
Highlights