झारखंड बंद: नीयोजन नीति के खिलाफ बंद करा रहे छात्र नेता पुलिस हिरासत में, आंशिक रहा असर

धनबादः जिले में छात्र संगठनों के द्वारा 60- 40 नियोजन नीति के खिलाफ आयोजित दो दिवसीय झारखंड बंद का आंशिक असर दिखा. सुबह से ही कई छात्र संगठन सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में लगे रहे. जिले में भी सड़क पर छात्र उतरे, लेकिन गया पुल के निकट कुश महतो समेत दो छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. दोनों छात्रों के हिरासत में लिए जाने के बाद आंदोलनकारी नदारद हो गए.

झारखंड बंद: नीयोजन नीति के खिलाफ बंद करा रहे छात्र नेता पुलिस हिरासत में, आंशिक रहा असर

लाइव खबर यहां देखेंः https://22scope.com/category/jharkhand/

झारखंड बंद: नीयोजन नीति के खिलाफ बंद करा रहे छात्र नेता पुलिस हिरासत में, आंशिक रहा असर

वहीं बलियापुर करमाटांड़ बाईपास रोड में कुछ समय के लिए जाम दिखा. दामोदरपुर के पास छात्र संगठनों ने सड़क पर उतर कर नीयोजन नीति का विरोध किया. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते दिखे.

Share with family and friends: