Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand Contract Workers Salary Issue : दुर्गा पूजा पर वेतन नहीं, संविदा कर्मचारी आक्रोशित

Highlights

झारखंड में नियमित कर्मचारियों को समय से वेतन मिला, लेकिन करीब दो लाख संविदा कर्मियों को दुर्गा पूजा पर मानदेय नहीं मिला। इससे आंगनबाड़ी, सहायक अध्यापक और मनरेगाकर्मी आक्रोशित।


Jharkhand Contract Workers Salary Issue: रांची: झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा को देखते हुए नियमित कर्मचारियों का वेतन पांच दिन पहले ही जारी कर दिया। इससे लाखों परिवार खुशी-खुशी त्योहार मना रहे हैं। लेकिन राज्य के करीब दो लाख संविदा कर्मियों की उम्मीदें अधूरी रह गईं। उन्हें समय पर मानदेय का भुगतान नहीं हो सका। अब वे बिना वेतन के ही त्योहार मना रहे हैं, जिससे उनमें गहरी नाराजगी है।


Key Highlights

  • झारखंड सरकार ने नियमित कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले ही वेतन दिया।

  • करीब दो लाख संविदा कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ।

  • सबसे अधिक प्रभावित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और सहायक अध्यापक।

  • मनरेगा कर्मियों को नई भुगतान प्रणाली में दिक्कत से रोका गया मानदेय।

  • पंचायत सहायकों का मानदेय जनवरी 2025 से ही लंबित है।

  • रिम्स के 550 आउटसोर्सिंग कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं।


Jharkhand Contract Workers Salary Issue: सबसे अधिक प्रभावित विभाग

संविदा कर्मियों की सबसे ज्यादा संख्या समाज कल्याण विभाग और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में है। समाज कल्याण विभाग में 37,863 आंगनबाड़ी सेविकाएं और 63,871 सहायिकाएं कार्यरत हैं। वहीं, शिक्षा विभाग में लगभग 60 हजार सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इसके अलावा प्रखंड साधन सेवी, क्लस्टर साधन सेवक, पंचायत सहायकों, मनरेगाकर्मियों, कृषि और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी प्रभावित हैं।

Jharkhand Contract Workers Salary Issue: क्यों रुका भुगतान

  • सहायक अध्यापक : जिलों ने समय पर अनुपस्थिति विवरणी नहीं भेजी, जिससे भुगतान की प्रक्रिया अटक गई।

  • मनरेगा कर्मी : नई भुगतान प्रणाली में तकनीकी दिक्कत आने से मानदेय रोका गया है।

  • पंचायत सहायक : जनवरी 2025 से 2500 रुपये मासिक मानदेय स्वीकृत, लेकिन अब तक भुगतान शुरू नहीं हुआ।

  • आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका : केंद्र सरकार से फंड नहीं आने के कारण जुलाई के बाद भुगतान रुका।

Jharkhand Contract Workers Salary Issue: रिम्स के आउटसोर्सिंग कर्मी भी परेशान

राज्य की सबसे बड़ी चिकित्सा संस्था रिम्स में भी करीब 550 थर्ड और फोर्थ ग्रेड कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। इनमें ट्रॉलीमैन, वार्ड बॉय और सफाई कर्मी शामिल हैं। इन्हें प्रतिमाह 9200 रुपये मिलते हैं, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया एजेंसी स्तर पर अटकी हुई है।

Jharkhand Contract Workers Salary Issue:संविदा कर्मियों का आक्रोश

संविदा कर्मियों का कहना है कि नियमित कर्मचारियों को समय पर वेतन देकर सरकार ने त्योहार की खुशी दी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया। अब वे दिवाली से पहले भुगतान की मांग कर रहे हैं।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe