Jharkhand Election Result: तोरपा से जेएमएम प्रत्याशी ने बनाई निर्णायक बढ़त, जीत से कुछ ही फासला दूर

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग (Jharkhand Election Result) जारी है। तोरपा विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार सुदीप गुड़िया ने निर्णायक बढ़त बना ली है। 10 राउंड की गिनती तक सुदीप गुड़िया ने 37887 वोटों की बढ़त बना ली है। उन्हें 37887 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कोचे मुंडा को 29155 वोट मिले हैं।

Jharkhand Election Result: तोरपा विधानसभा सीट

तोरपा विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था। इस बार इस सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार कोचे मुंडा और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार सुदीप गुड़िया के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी से कोचे मुंडा मुंडा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने जेएमएम उम्मीदवार सुदीप गुरिया को हराया था। एक बार फिर इस सीट पर दोनों के बीच मुकाबला हो रहा है।

बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हुआ था। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी। इसमें 43 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चरण में 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा बहरागोड़ा और सबसे कम रांची में मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी। इसमें 38 सीटों पर मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, जो पहले चरण में हुए मतदान से अधिक था। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान महेशपुर में हुआ था, जबकि सबसे कम बोकारो में वोटिंग हुई थी। झारखंड में कुल 81 सीटों पर 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img