झारखंड चुनाव: अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती की ताबड़तोड़ रैलियां

झारखंड चुनाव: अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती की ताबड़तोड़ रैलियां

रांची: झारखंड में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। बड़े नेता और राजनीतिक दिग्गज प्रदेश में अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुट गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह आज सरायकेला, सिमडेगा, और तमाड़ में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़वा और पलामू समेत कई क्षेत्रों में रैलियां करेंगे।
चुनावी प्रचार में फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे। वह अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाकर रोड शो और जनसभाओं के जरिए जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे।
दूसरी ओर, कांग्रेस भी अपनी चुनावी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी जनसभाओं में भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखेंगे।
चुनाव प्रचार के इस तेज़ दौर में सभी दलों के नेता जनता से जुड़ने और समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

Share with family and friends: