झारखंड को मिले 24 नए आईपीएस, इनमें से दो महिला अफसर ने सिपाही के तौर पर शुरू की थी सेवा

रांचीः झारखंड को 24 नए आईपीएस मिले हैं. झारखंड मंत्रालय में आयोजित पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम में 24 नवप्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन ने बैच लगाया. इस प्रोन्नती की खास बात यह है कि आईपीएस के तौर पर प्रोन्नत होने वालों में दो ऐसी महिला सिपाही भी हैं, जिन्होंने कांस्टेबल से आईपीएस तक का सफर तय किया है. इनके नाम हैं सरोजिनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का. दरअसल, ये दोनों इंटरनेशनल एथलीट रही हैं और पुलिस डिपार्टमेंट में 1986 में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त हुई थी. इसी दौरान दोनों ने उच्च शिक्षा हासिल की. साथ ही अपने पर्फोमेंस से राज्य और पुलिस डिपार्टमेंट को गर्व के कई मौके दिए.

झारखंड को मिले 24 नए आईपीएस

24 नवप्रोन्नत आईपीएस राज्य में डीएसपी के तौर पर तैनात थे. 19 जून को दिल्ली में यूपीएससी में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में झारखंड की राज्य पुलिस सेवा के 24 अफसरों को आईपीएस में प्रमोट करने पर सहमति बनी थी. पिपिंग सेरेमनी में सीएम ने कहा कि राज्य में आईपीएस की संख्या बढ़ने से विधि-व्यवस्था बेहतर होगी. साथ ही अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार, सीएम के सचिव विनय चौबे, गृह सचिव अभिनाश कुमार समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

24 नवप्रोन्नत आईपीएस में शामिल अफसर

24 नवप्रोन्नत आईपीएस अफसरों में सरोजनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का के अलावा सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशिष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनूदीप सिंह, पूज्या प्रकाश, शाहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथानी, अजय कुमार, आरिफ एकराम, डॉ. बिमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पितांबर सिंह खेरवार शामिल हैं.

 

Share with family and friends: