जमशेदपुर : जमशेदपुर के धालभूम क्लब में दो दिवसीय बीजेपी की अनुसूचित जाति की प्रदेश समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आरिर्या, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आरिर्या ने झारखंड सरकार पर दलितों पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री दलितों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना रही है. उन्होंने कहा कि जहां केन्द्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स कम कर दिया है, वहीं झारखंड सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर कीमत कम नहीं किया है. झारखंड से विदेशों में पढ़ने वाले एक भी बच्चा दलित नहीं है. विकास ठप हो गया है. अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है. सरकार जन विरोधी और दलित विरोधी है.
उन्होंने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तीन महीने के आगामी राजनीतिक कार्यक्रम पास होगा. संगठनात्मक, रचनात्मक कार्यक्रम तय होंगे. 26 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक मोर्चा संविधान दिवस मनाएगी. जिसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
रिपोर्ट : लाला जब़ी