झारखंड सरकार को लागू करना होगा 1932 खतियान और स्थानीय नीति- चंद्र प्रकाश चौधरी

झारखंड सरकार को लागू करना होगा 1932 खतियान और स्थानीय नीति- चंद्र प्रकाश चौधरी

बेरमो (बोकारो) : झारखंड सरकार को लागू करना होगा 1932 खतियान और स्थानीय नीति- चंद्र प्रकाश चौधरी- गिरिडीह के

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार को 1932 के खतियान और स्थानीय नीति को लागू करना होगा.

क्योंकि झारखंड सरकार के एजेंडे में मुख्य रूप से 1932 का खतियान था.

इसी बात को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंच से

कई बार जनता के बीच बोले हैं और इसी बात पर उन्हें बहुमत मिली है.

दरअसल गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने

बेरमो के चंद्रपुरा में सांसद कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

इसी दौरान डीवीसी निदेशक भवन में मीडिया को संबोधित किया.

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्यालय के अभाव में लोगों की समस्या का निराकरण करने में कठिनाई हो रही थी. कार्यालय खुलने से यहां की जनता को हमसे मिलने में आसानी होगी.

जेएमएम का है मुख्य मुद्दा

1932 के खतियान व स्थानीय नीति को लेकर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी राज्य की वर्तमान सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 1932 झारखंड सरकार को लागू करना होगा. क्योंकि झारखंड सरकार के एजेंडे में मुख्य रूप से 1932 का खतियान था. इसी बात को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंच से कई बार जनता के बीच बोले हैं और इसी बात पर उन्हें बहुमत मिली है. जब वर्तमान सरकार विपक्ष में थी तब 1932 इनका मुख्य मुद्दा था. बड़े-बड़े बैनर और तख्ती बनाकर सरकार पर दवाब बनाते थे. अब तो इनकी सरकार है इनको शीघ्र लागू करना चाहिए.

आजसू शुरू से 1932 की कर रही है मांग

1985 को लेकर जब सांसद से पूछा गया की 1985 लागू करने में आपकी एनडीए की सरकार थी, तो फिर 1932 की मांग क्यों की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछली रघुवर दास की सरकार ने 1985 के कटअप के आधार पर काम कर रही थी. अचानक आजसु पार्टी के द्वारा 1932 की मांग क्यों की जा रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अन्तिम सर्वे के आधार पर 1932 की मांग हमेशा से ही हमारी पार्टी का रहा है.

थर्ड फ्रंट लड़ेगी जनता की लड़ाई- लम्बोदर महतो

वहीं गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि थर्ड फ्रंट झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा ही 1932 खतियान का विकल्प है. क्योंकि झारखंड राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की बहुत सी सवाल सदन में अनसुलझे रह जा रहे हैं. जिसको लेकर यह मोर्चा अपनी जनता के लिए लड़ाई लड़ने की काम करेगी. किस उद्देश्य से झारखंड राज्य अलग हुई थी आज तक उसका सपना पूरी नहीं हो पाई. हम लोग थर्ड फ्रंट के बैनर तले जनता की हर सवाल को सुलझाने का काम करेंगे. राज्य के ज्वलंत मुद्दों को निपटाने का काम करेंगे.

रिपोर्ट : मनोज कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =