झारखण्ड के कई शिवालय है खास, मनोकामना पूर्ति के लिए करते हैं भोले की आराधना
Ranchi– झारखंड के कई जिलों में भोलेनाथ के चरणों में जल अर्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
Highlights
जमशेदपुर, निरसा, हजारीबाग के शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया.
फूल माला और सुन्दर तोरण द्वारों से सजे मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शिवलिंग के आकार का मंदिर है आकर्षक
बोकारो के सेक्टर 12 में एक मंदिर है जो कि शिव लिंग का आकार का है. जो कि बहुत ही लुभावन है.
यह मंदिर दूर से ही देखने मे बहुत सुंदर दिखता है.
इस मंदिर में लोग पूजा-अर्चना कर अपनी मन्नत मांग कर मनोकामना पूर्ण करते है.
हजारीबाग के प्राचीन बुढ़वा मंदिर में लगता है भक्तों का तांता
महाशिवरात्रि को लेकर पूरे हज़ारीबाग जिले में उत्साह है. गांव से लेकर शहर तक शिव ही शिव की चर्चा है.
मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. जिले के शिवालयों को रंग-रोगन कर चकाचक कर दिया गया है.
वहीं मंदिर को आकर्षक फूलों व विद्युत सज्जा कर आकर्षक रूप दिया गया है.
महाशिवरात्रि को लेकर कई शिवालय में भजन-कीर्तन किया जा रहा है.
ऐसे में हज़ारीबाग शहर के प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर में उत्साह देखते ही बन रहा है , शिव भक्ति में लीन भक्त भगवान की पुजा आराधना में जुटे है.
निरसा के प्राचीन कपिलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब
महाशिवरात्रि को लेकर निरसा क्षेत्र में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. मंदिर को काफी मनमोहक तरीके से सजाया गया. कोरोना संक्रमण काल के बाद उबरे श्रद्धालुओं ने उत्साहित होकर बाबा के दर्शन किए.
मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि निरसा के पांडरा में स्थित बाबा कपिलेस्वर धाम काफी विख्यात है.
इस मंदिर का निर्माण पांच पांडव के अज्ञातवास के दौरान हुआ था इस मंदिर में पांच पांडव के पूजा अर्चना के लिए पांच शिवलिंग है और ऐसी विशेषता है कि इस मंदिर के शिवलिंग में जल चढ़ाने से बाबा नगरी देवघर में जल चढ़ाने का फल प्राप्त होता है.
जमशेदपुर के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के आज पूरे जमशेदपुर में शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने बाबा को फूल, बेलपत्र, दूध चढ़ाकर पूजा-अर्जना की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन, जानिए किन-किन लोगों ने दी शुभकामनाएं