Ranchi- झारखंड हाईकोर्ट को मिल सकता है एक नया जज, सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाई कोर्ट का जज बनाने की दोबारा अनुशंसा की है. इसके पहले भी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का नाम केन्द्र सरकार को भेजा गया था, लेकिन तब सरकार ने उनका नाम वापस कर दिया था. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव झारखंड न्यायिक कैडर के अधिकारी हैं.
Highlights
छठी जेपीएससी मामले में हुई सुनवाई
छठी जेपीएससी मामले में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने इसकी अगली सुनवाई की तिथि 16 फरवरी की तिथि निर्धारित की है.
रिपोर्टर- प्रोजेश