रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने जमीन घोटाले के आरोपी कमलेश कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है।
कोर्ट ने ईडी को 10 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कमलेश कुमार ने इससे पहले ईडी द्वारा उसकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद हाईकोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी।
ईडी ने 24 सितंबर को कमलेश कुमार समेत छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
21 जून को ईडी ने कमलेश कुमार के कांके रोड स्थित फ्लैट पर छापेमारी की थी, जहां से एक करोड़ रुपये नगद और 100 कारतूस बरामद किए गए थे।
इसके बाद 26 जुलाई को ईडी ने कमलेश कुमार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
ईडी ने कांके और गोंदा थाना में दर्ज दो-दो केसों को टेकओवर करते हुए कमलेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार पांडेय और नुरुल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।