Ranchi- क्या अब ईडी के निशाने पर है दीपक प्रकाश- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के इस बयान पर कि
राज्य सरकार अपने स्पेशल ब्रांच से उनका फोन टेप करवा रही है, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार करते
हुए पूछा है कि कार्रवाई ईडी कर रही है और फोन उनका टेप हो रहा है. आखिर यह पूरा माजरा क्या है,
वह अपने आप को किस श्रेणी में रखते हैं.
राजेश ठाकुर ने कहा कि लगता है कि दीपक प्रकाश अपने कई रिश्ते को अब उजागर करना चाहते हैं.
अब जब इस गुनाह की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है, तब भाजपा को पोल खुलने का डर सताने लगा है,
नहीं तो यह दीपक प्रकाश ही बतायें कि उनका फोन किस आधार पर टेप किया जाएगा?
उसका आधार क्या है? राजेश ठाकुर ने कहा कि यह राज्य सरकार का दायरा नहीं है, इस तरह का काम तो
केन्द्र सरकार करती है.अभी ईडी की जांच चल रही है तो ईडी ही करवा सकती है, सीबीआई करवा सकती है.
ईडी के निशाने पर है पर लेकिन आरोप तो राज्य सरकार पर लगाया जा रहा है.
अब इस गुनाह की सच्चाई सामने आ रही है, तो इसका सामना किया जाय, डरने की क्या जरुरत है.
बावजूद इसके दीपक प्रकाश को लगता है कि उनका फोन टेप किया जा रहा है तो उन्हे देश के
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पूछना चाहिए कि उनका फोन टेप क्यों किया जा रहा है.
एसी रुम में रहने वाले इस भीषम गरमी में कैसे करेंगे पैदल यात्रा- जदयू