Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: 14 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सरकार करेगी जवाब दाखिल, दिसंबर-जनवरी में हो सकते हैं निकाय चुनाव

झारखंड सरकार 14 अक्टूबर को हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव पर जवाब दाखिल करेगी। ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट कैबिनेट में जाएगी, दिसंबर-जनवरी में चुनाव संभव।


Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। राज्य सरकार 14 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर यह बताएगी कि राज्य में निकाय चुनाव कब कराए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, नगर विकास एवं आवास विभाग ने चुनाव संबंधी जवाब तैयार कर लिया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि विभाग ने पिछड़ा वर्ग आयोग की ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है और अब इसे विधि, कार्मिक और वित्त विभागों की स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है।


Key Highlights:

  • 14 अक्टूबर को झारखंड सरकार हाईकोर्ट में दाखिल करेगी शपथ पत्र, बताएगी नगर निकाय चुनाव की संभावित तारीख।

  • ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट को विधि, कार्मिक और वित्त विभाग से स्वीकृति के बाद भेजा जाएगा कैबिनेट में।

  • अलका तिवारी के राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद प्रक्रिया में तेजी आई।

  • दिसंबर या जनवरी में झारखंड नगर निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना।

  • सभी डीसी को मतदाता सूची अपडेट और मतदान केंद्र सत्यापन के निर्देश जारी।


Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: कैबिनेट में जाएगी रिपोर्ट, फिर होगी अधिसूचना

तीनों विभागों से मंजूरी मिलने के बाद मामला राज्य कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही चुनाव कराने का प्रस्ताव औपचारिक रूप से पारित होगा और इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) को अधिसूचना जारी करने का अधिकार दिया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रक्रिया अक्टूबर के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: दिसंबर या जनवरी में हो सकते हैं चुनाव

झारखंड में नगर निकाय चुनाव का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से लंबित है। हाल ही में पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किए जाने के बाद अब चुनाव की दिशा साफ होने लगी है।
जानकारों का मानना है कि सभी प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच नगर निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं।

Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: जिला स्तर पर शुरू हुई तैयारियां

राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों (DCs) को पत्र भेजकर चुनावी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।
इसके तहत मतदाता सूची का बूथवार पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों का सत्यापन और नई सूची के अनुसार विभाजन का कार्य चल रहा है।
निर्देश के मुताबिक, अब एक बूथ पर अधिकतम 1400 मतदाता ही रहेंगे। इससे अधिक मतदाताओं वाले केंद्रों को विभाजित किया जाएगा।

Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: हाईकोर्ट को बताया जाएगा पूरा खाका

विभागीय सूत्रों के अनुसार, 14 अक्टूबर को झारखंड सरकार हाईकोर्ट में यह रिपोर्ट पेश करेगी कि —
 ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
 संबंधित विभागों से अनुमोदन लिया जा रहा है।
 कैबिनेट की स्वीकृति के बाद चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी।

इसके साथ ही, राज्य सरकार यह भी बताएगी कि चुनावी प्रक्रिया नवंबर के अंत तक शुरू की जा सकती है।

Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2025: साफ संकेत: अब नहीं होगी देरी

नगर निकाय चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही कानूनी बाधाएं अब धीरे-धीरे दूर होती दिख रही हैं। हाईकोर्ट को जवाब देने की तय तारीख 14 अक्टूबर को सरकार के रुख से यह साफ हो जाएगा कि झारखंड में शहरी निकायों के चुनाव आखिर कब होंगे।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe