सरायकेला – मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद चंपई सोरेन अपने गृह जिला राजनगर पहुंचे जहां क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पांच माह के कार्यकाल को अबतक सबसे अच्छा काम बताया। पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में जगह- जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
Jharkhand Politics : मैने राज्य के विकास का खाका तैयार किया – चंपई सोरेन
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 5 महीने के कार्यकाल के दौरान तो 3 महीना चुनाव में ही बीत गया। इस दौरान मुझे काम करने के मौका सिर्फ दो महीना ही मिला। हमारी सरकार ने राज्य को तेजी से विकसित करने के लिए कैलेंडर बनाया और राज्य के विकास के लिए खाका भी तैयार किया। अगर थोड़ा और वक्त मिल जाता तो कुछ और भी बाकी काम हो जाता।
ये भी पढ़ें- Bokaro में शव दफनाने पर हो गया विवाद, मामला पहुंचा थाने, फिर जो हुआ…
आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए एक रोड मैप तैयार किया था जिसके क्रियान्वयन की तैयारी चल रही थी। हमारी सरकार ने जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा के 26 हजार शिक्षकों की बहाली का मार्ग प्रशस्त है। इसके अलावा 15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की योजना से विपक्ष हिल गया था।
Jharkhand Politics : चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन को दी ये नसीहत
इसका आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलता, मगर अचानक से पार्टी आलाकमान ने उन्हें पद से हटा दिया। अब वर्तमान सरकार को देखना है कि आगे क्या करना है। इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार को जनता के हितों पर आधारित योजनाएं बनाने की नसीहत दी और इसके साथ ही उस योजना की समीक्षा करते हुए उसे धरातल पर उतारने को कहा।
ये भी पढ़ें- Pakur में ताला तोड़कर मंदिर से चोरी, सोने चांदी के आभूषण सहित…
उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताया कि सरकार बेहतर विजन के साथ बढ़िया काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है जो मिला उसे ईमानदारीपूर्वक निभाया है। संगठन ने जिम्मेदारी दी थी संगठन ने वापस ले लिया आगे कुछ नहीं कहना है। इसके साथ ही चम्पई सोरेन ने कल से शुरु होने वाले रथ यात्रा की झारखण्ड के देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
Jharkhand Politics : Jharkhand Politics :