Jharkhand Politics : खुद हेमंत सोरेन भी आ जाएं तो मुझे रांची से सातवीं बार विधायक से नहीं रोक सकते-सीपी सिंह का बड़ा बयान…

Jharkhand Politics : खुद हेमंत सोरेन भी आ जाएं तो मुझे रांची से सातवीं बार विधायक से नहीं रोक सकते-सीपी सिंह का बड़ा बयान...

Jharkhand Politics

Ranchi : राजधानी रांची में आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस को संबोधित करते हुए रांची विधायक सीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सीपी सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को ललकारते हुए ऑपेन चैलैंज दिया है कि यदि रांची सीट से खुद हेमंत सोरेन भी आ जायेंगे तो रांची की जनता सीपी सिंह को सातवीं बार विधायक से नहीं रोक सकते हैं।

Jharkhand Politics : मोदी की गारंटी यानि भाजपा के सभी कार्यकर्ता की गारंटी-सीपी सिंह

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी लोकप्रिय पार्टी है जो अपने सहयोगी दलों के साथ हमेशा रहती है और क्षेत्र में जैसा माहौल है इसके हिसाब से बीजेपी इस बार भारी बहुमत से जीतने जा रही है। रांची लोकसभा के सभी प्रत्याशी रक्षा राज्य मंत्री के निर्देश के अनुसार काम पर लग गए हैं। मोदी की गारंटी है यानि भाजपा के सभी कार्यकर्ता की गारंटी है।

रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—

Share with family and friends: